ओएफएसएस बिहार के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरने हेतु मुख्य निर्देश
- OFSS (Online Facilitation System for Students) के माध्यम से आप एक आवेदन पत्र के माध्यम से विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में न्यूनतम दस विकल्प और अधिकतम बीस विकल्प चुन सकते हैं।
- आप ऑनलाइन आवेदन पत्र के माध्यम से बीस विकल्प विभिन्न कॉलेज अथवा विद्यालय में आवेदन दे सकते हैं।अपने विकल्पों का चुनाव अपनी वरीयता सूची के अनुसार करें।
- आवेदन में विकल्प भरते समय यह सुनिश्चित करें की जो विकल्प आप सबसे पहले भरेंगे उसी के अनुसार आपकी चयन प्रक्रिया पूरी की जायेगी। विकल्पों को भरते समय यह सुनिश्चित करें की आपकी प्राथमिकता सूची आपके पसंद के अनुरूप है, आपके द्वारा भरी गयी कालेजो अथवा विद्यालय की प्राथमिकता सूची में जो सबसे पहला सफल विकल्प जिसमे आपका चुनाव होगा। उस कॉलेज अथवा विद्यालय की नामांकन सूची में आपका नाम आएगा, इसकी सुचना आपको ईमेल, SMS एवं OFSS वेबसाइट से मिल जायेगी।
- इस आवेदन हेतु आपको आवेदन शुल्क 350 रूपए देने होंगे, जो निम्न माध्यमो से दिया जा सकता है:-
- आप सहज वसुधा केंद्र के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं एवं 350 रूपए आवेदन शुल्क वसुधा केंद्र में ही जमा कर सकते हैं।
- डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट।
- क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट।
- ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन पेमेंट।
- बैंक चालान के माध्यम से ऑफलाइन पेमेंट (बैंक चालान के माध्यम से शुल्क निकटवर्ती इलाहाबाद बैंक अथवा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की किसी भी शाखा में जा कर जमा करना होगा)।
- आवेदन फॉर्म भरने हेतु मोबाइल नंबर एव ई-मेल आई डी होना आवश्यक है ताकि आपके एडमिशन से सम्बंधित सारी सूचनाएं मोबाइल नंबर एव ई-मेल आई डी पर भेजी जायेंगी।
- मोबाइल नंबर को OTP के माध्यम से सत्यापित किया जायेगा अत: फॉर्म भरने से पहले यह सुनिश्चित कर ले की यह मोबाइल नंबर सही हो और सेवा में हो।
- आवेदन हेतु आप अपना पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ स्कैन कर के कंप्यूटर में रखें।
- अपने फॉर्म को भरने के बाद PREVIEW पेज में देख लें। सभी सूचनाएं भरने के बाद यह सुनिश्चित कर लें की भरी हुई सारी सूचनाएं सही है | सुनिश्चित करने के बाद ही फॉर्म CONFIRM करें।
- यह ध्यान रखें की बिना भुगतान किये हुए फॉर्म स्वीकृत नहीं किया जायेगा, अत : यह आवश्यक है कि आप ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन अपना भुगतान अवश्य कर लें।
OFSS Bihar 11th Admission 2025 Apply Online https://www.ofssbihar.net/Higher-Education/index.aspx
OFSS के माध्यम से आवेदन फॉर्म भरने हेतु मुख्य निर्देश |
Admission 2025 Apply Online | Click Here |
Official Website | Click Here |
OFSS 11th Common Prospectus 2025 | Click Here |
Application Mode | Online |